मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सेवक के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनीत त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी आठ प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्य तथा केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता विनीत त्यागी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शुगर मीलों द्वारा घटतोली अनुसंधानों के कारण अच्छी गन्ना वैरायटी न लाने, कुंतलों में बिकने वाले गन्ने के बीज किसानों को प्रति एकड़ वितरित न करने, CSR फंड का खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर न खर्च होना जैसी समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि मीलों और समितियों द्वारा किसानों को खाद और दवाई देने के बाद गिरता उत्पाद बी-पैक्स समितियों में नियमित रूप से वितरित नहीं किया जा रहा।
इसके अलावा किसानों ने हर तिमाही में लाभांश किसानों में डिजिटल और पारदर्शी तरीके से वितरित करने, FPO गोदाम और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा चालू करने, रोजगार परक व्यवस्था सुनिश्चित करने और समितियों में खाली पदों को नियमित रूप से भरने की मांग की।
धरने और प्रदर्शन में राकेश राजपूत (राष्ट्रीय सचिव), शुभम त्यागी, टोनी प्रधान जी, सुशील त्यागी, अंकुर त्यागी, अनुज तालियांन, जिसान पहलवान, तनवीर त्यागी और अंकित त्यागी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।