मुजफ्फरनगर में पृथक 'पश्चिम उत्तर प्रदेश' की मांग को लेकर शिवसेना की हुंकार; प्रकाश चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च
मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ को सौंपा।
उन्होंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का 80 प्रतिशत राजस्व पूर्वी जिलों में लगाया जाता है, जबकि पश्चिम में केवल 20 प्रतिशत ही निवेश होता है, जिससे क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है। अलग राज्य बनने पर यहां के किसानों और मजदूरों को लाभ होगा, बेरोजगार युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे, एम्स का निर्माण होगा और हाई कोर्ट स्थापित होने से भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
साथ ही उन्होंने देश में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और भौगोलिक स्थिति के संरक्षण की भी मांग की।
इस अवसर पर प्रमोद अग्रवाल, शरद कपूर, चेतन देव, सूरज साठी, दविंदर चौहान, निकुंज चौहान, उज्ज्वल पंडित, साकेत पिंकू, शुभम बाल्मीकि, रोशन कुमार, योगिंदर सैनी, राकेश प्रजापति, गुड्डू, संजय नमन, रितेश सहित कई शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देखें पूरा वीडियो...
