गैंगस्टर फिरोज खान के वायरल वीडियो से शामली में हड़कंप; SP ने बताया 'सहानुभूति' का स्टंट
शामली। जनपद शामली के झिंझाना निवासी कुख्यात गैंगस्टर फिरोज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में फिरोज खान ने पुलिस‑प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसके खिलाफ फर्जी तरीके से कार्रवाई की जा रही है। उसने एनकाउंटर को लेकर भी आरोप लगाए हैं।
मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना का है, जहां प्रशासन ने फिरोज खान की कई संपत्तियों को कुर्क कर बोर्ड लगाए थे। इस दौरान उसके परिजनों ने पुलिस पर बदसलूकी के आरोप भी लगाए थे। वायरल वीडियो में फिरोज खान ने कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार वही अधिकारी होंगे।
पूरे मामले पर एसपी शामली नागेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि फिरोज खान जिले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 21 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14‑ए के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर उसकी 14 संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिनकी वर्तमान कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। इन संपत्तियों का रिसीवर एसडीएम ऊन को बनाया गया है।
एसपी ने कहा कि यदि किसी मामले में माननीय न्यायालय का कोई आदेश या रोक है तो पुलिस उसका पूरा सम्मान करेगी, लेकिन अभी तक संबंधित आदेश की प्रति पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो जनता की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास हो सकता है। पुलिस‑प्रशासन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
