आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारोली सिकरवार में बुधवार सुबह एक युवक राइफल में कारतूस लोड करते समय गलती से गोली चल गई, जिससे सामने खड़े युवक की मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब गांव में एक परिवार अपने नवजात बेटे के स्वागत का जश्न मना रहा था। जश्न में गुड़ बांटने की रस्म निभाई जा रही थी और करीब 30-35 लोग मौजूद थे।
राइफल से गोली लगने वाले युवक का नाम अजय उर्फ कठेरिया (32 वर्ष) पुत्र लायक सिंह था। गोली लगते ही ग्रामीण और परिजन उसे इलाज के लिए आगरा के अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
राइफल लोड कर रहा युवक सुभाष शर्मा, उसी गांव का निवासी है। घटना के बाद परिजनों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया था। मृतक की पत्नी शिखा ने बताया कि चार साल से कुछ विवाद चल रहा था और कई बार चेतावनी भी दी गई थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।