दिल्ली-एनसीआर में 'प्रदूषण और कोहरे' का डबल अटैक: विजिबिलिटी हुई शून्य
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सर्दी ने दस्तक के साथ हालात और गंभीर कर दिए हैं। ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की चादर ने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली–एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 450 के पार पहुंच गया। जहरीली हवा और घने कोहरे के मेल ने लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल कर दिया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में और गिरावट के साथ प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।
देखें पूरा वीडियो...
