शामली। इन दिनों पूरा जिला कोहरे व कडाके की ठंड से जूझ रहा है। आलम यह है कि रात के समय शुरू हुआ कोहरा अगले दिन दोपहर तक दिखाई देता है। कोहरे के साथ-साथ कडाके की ठंड व शीतलहर ने जीवन को मुहाल करके रख दिया है। सोमवार को भी कोहरा व शीतलहर का दौर जारी रहा।
जानकारी के अनुसार जिले में लोगों को कोहरे से निजात नहीं मिल रही है। आलम यह है कि रात से शुरू हुआ घना कोहरा अगले दिन दोपहर तक छाया रहता है जिस कारण जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कडाके की ठंड व शीतलहर से भी लोग कंपकंपा रहे हैं। रविवार की देर रात घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पडा। कोहरे में दृश्यता कम होने से वाहनों को लाइट जलाकर रेंगते हुए चलना पडा। सोमवार की सुबह भी घने कोहरे व कडाके की ठंड से लोग कंपकंपाते रहे।
दोपहर के समय कुछ समय के लिए बेहद हल्की धूप निकली लेकिन लोगों को कोई राहत नहीं मिली। जगह-जगह लोग अलाव पर हाथ सेंकते दिखे। दोपहर के समय हल्की धूप भी गायब हो गयी और आसमान मंे फिर से कोहरा नजर आने लगा। कोहरा और शीतलहर चलने से मौसम में लगातार ठिठुरन बनी हुई है। ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बाजारों मंे भी ग्राहकों की भीड कम ही नजर आ रही है जिस कारण दुकानदार भी खाली बैठे हुए हैं।