सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने भैस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर पशु चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5200 रूपये की नगदी बरामद कर जेल भेज दिया।
थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसम्बर को वादी शोभित कुमार पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बेहट की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी के घेर से वादी की एक भैस चोरी करने की सूचना के सम्बन्ध में थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक धीरज सिंह व संजय लाम्बा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भैंस चोरी की घटना में जांच में प्रकाश में आये आरोपी रहमान पुत्र मोहतरम निवासी ग्राम मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर को ग्राम संसारपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5200 रुपये की नकदी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी रहमान ने बताया कि मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में बिहारीगढ व बेहट से भैंस चोरी की गयी थी। भैंस चोरी करने के उपरान्त मेरे साथी ने भैंस बेच दी थी। भैंस चोरी से प्राप्त हुए रूपयों में से मेरे पास 5200 रूपये बचे थे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।