नोएडा। दिल्ली एनसीआर के जनपदों में रेकी कर वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद किया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से एनसीआर के जनपदों में रेकी कर वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के 3 शातिर बदमाश फूल सिंह उर्फ मोनू पुत्र कैलाश, राजेन्द्र उर्फ छोटे पुत्र कुंवरपाल तथा राजपाल उर्फ भोला पुत्र ज्ञानी को एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट सेक्टर-123 नोएडा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एनसीआर क्षेत्र में चोरी की 9 मोटर साइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पता चला है कि अभियुक्त दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी करने के बाद जिला बदायूं में ग्राहक मिलने पर नोएडा से पार्टस या पूरी मोटरसाइकिल डिमाण्ड के अनुसार ले जाते थे और उन्हें बेच देते थे। जो रूपये इनको मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के पार्टस बेचकर मिलते थे उनको आपस में बराबर बांटकर खर्च कर लेते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी की कई वारदातें की है। जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।