नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी: रेस्टोरेंट से नमूने लिए गए, सफाई और मानक जांच की गई
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के निवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 2 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा विभाग की अलग अलग टीमों द्वारा जनपद गौतमबुद्व नगर में एक साथ विभिन्न रेस्टोरेंट पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरीक्षण एवं छापा, नमूना संग्रहण की कार्यवाही जारी रखी गई। उन्होंने बताया कि सेक्टर-43 नोएडा स्थित सबवे रेस्टोरेंट से पनीर टिक्का का 1 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह द्वारा लिया गया। गोल्डन आई दादरी स्थित मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट से वेज बर्गर का 1 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह द्वारा लिया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा वेनिस मॉल स्थित वाव मोमोज , वाव चाइना, वाडा स्ट्रीट, फाइव आयरन गोल्फ बार एंड रेस्टोरेंट, थाई बड़ा का निरीक्षण किया गया तथा वाव मोमोज पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होने तथा जीआईपी मॉल सेक्टर-38 नोएडा में मैकडोल्ड, केएफसी एवं ब्रेड स्टोरी का निरीक्षण मिली कमियों को दूर करने के लिए नोटिस जारी किए गए। इसके अतिरिक्त विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा के द्वारा सेक्टर-129 नोएडा स्थित पिज्जा हट, नाथू स्वीट का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर नोटिस जारी किया जा रहा है।
सेक्टर-62 नोएडा स्थित ब्लैक काफी का निरीक्षण अमर बहादुर सरोज द्वारा किए जाने पर विभिन्न कमियां पाए जाने पर सुधार नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 2 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला प्रेषित भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।
