आगरा में महिला दरोगा का सनसनीखेज दावा: बोलीं- "सब बिके हैं, मैं खुद 2000 देकर कराती हूं काम"; वीडियो वायरल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) पुलिस सिस्टम के भ्रष्टाचार पर ऐसी बात कह रही हैं, जिसने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। महिला दरोगा कैमरे पर यह कहते हुए सुनी जा रही हैं कि "सब बिके हुए हैं" और वह खुद अपनी चौकी में काम करवाने के लिए पैसे देती हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
विवादित बोल: वीडियो में महिला सब-इंस्पेक्टर एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान गुस्से में कह रही हैं— "सब बिके हुए हैं ऊपर से नीचे तक। मैं खुद अपनी चौकी में काम करवाने के लिए 2000 रुपये देकर काम करवाती हूँ।"
उन्होंने न केवल अपनी चौकी, बल्कि पूरे पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी मामले की पैरवी या बहस के दौरान बनाया गया है, जहाँ महिला दरोगा अपनी भड़ास निकाल रही थीं।
पुलिस महकमे में हड़कंप और कार्रवाई
जैसे ही यह वीडियो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, आगरा पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़े कदम उठाए:
आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एसीपी (ACP) स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। संबंधित महिला दरोगा से उनके इस बयान पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुशासनहीनता और विभाग की छवि खराब करने के आरोप में महिला सब-इंस्पेक्टर पर निलंबन या लाइन हाजिर की गाज गिर सकती है।
