कर्नाटक से अयोध्या आई सोने व हीरे से जड़ित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, किया गया अनावरण
- राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया अनावरण
- यात्री सुविधा केंद्र में स्थापित की गई है मूर्ति
अयोध्या। कर्नाटक से अयोध्या आई सोने व हीरे से जड़ित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का स्थापना और अनावरण सोमवार को सम्पन्न हुआ I श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अनावरण किया । मूर्ति यात्री सुविधा केंद्र में स्थापित की गई है । पिछले दिनों बेंगलुरु से चित्रकार ने डाक के जरिए लगभग 30 करोड़ की भगवान श्री राम की स्वर्ण और रत्न और स्वर्ण जड़ित मूर्ति भेजा था I भगवान श्री राम की मूर्ति तंजौर शैली पर बनाई गई है ।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी द्वितीय पाटोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को पौष शुक्ल दशमी को श्री रामजन्मभूमि परिसर स्थित अंगद टीला पर १०८ यजमानों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पश्चात श्री रामचरितमानस पाठ प्रारम्भ हुआ।
31 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे अंगद टीला पधारे : चम्पत राय
ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को प्रतिष्ठा द्वादशी द्वितीय पाटोत्सव के सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी को हमारा प्रणाम, भारत के रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह एवं एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 दिसम्बर को अयोध्या पधार रहे हैं। राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन-आरती के पश्चात अंगद टीला प्रांगण में समाज को सम्बोधित करेंगे। इसलिए आग्रह है कि 31 दिसम्बर को सभी संत महात्मा, अपने परिवार, मित्रों के साथ दोपहर 1.30 बजे अंगद टीला पधार कर अपने देश के नेताओं के विचार सुने । श्री राम अस्पताल के बगल की नई सडक 'सुग्रीव पथ' अंगद टीला को पहुँचती है, कार्यक्रम निर्धारित समय पर प्रारम्भ होगा ।
