मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी ब्रांडेड गैस चूल्हा निर्माण गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
मेरठ। सर्विलांस टीम व थाना लिसाड़ी गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी ब्रांडेड गैस चूल्हा व घरेलू सामान निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी संख्या में नकली माल बरामद किया है। सर्विलांस टीम एवं थाना लिसाड़ी गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, नदीम पुत्र गुफरान निवासी थाना नौचंदी मेरठ, दानिश पुत्र अय्यूब निवासी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, फरमान पुत्र मेहताब और मेहताब पुत्र अशरफ निवासीगण थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 205 प्रेशर कुकर मिल्टन मार्का, 580 प्रेशर कुकर गोल्ड स्टार मार्का, 02 प्रेशर कुकर कुकसिटी मार्का, 20 कुकर सीटी, 257 सीलिंग फैन ओरियंट मार्का, 04 मिक्सर मशीन बजाज मार्का, 32 हॉटपॉट रियल मार्का, 210 पूर्ण निर्मित पैक्ड गैस चूल्हा सूर्य मार्का, 126 बिना पैक पूर्ण निर्मित गैस चूल्हा बिना मार्का, 530 अर्द्धनिर्मित गैस चूल्हा तथा गैस चूल्हा निर्माण से संबंधित भारी मात्रा में सामान, 04 सीलिंग मशीन, 02 स्पॉट मशीन, 02 वेल्डिंग मशीन, 01 डिब्बा सिलाई मशीन, 7200 रुपये नगद, 06 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 03 फर्जी कूटरचित बिल, 04 पैकेट फर्जी कूटरचित सूर्या एलपी गैस स्टोव स्टीकर, 10 पैकेट फर्जी वारंटी कार्ड तथा एक महिंद्रा गुड्स कैरियर बरामद किया गया है। माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लिसाड़ी गेट पर मु0अ0सं0 916/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 125, 3(5) बीएनएस एवं धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों द्वारा बिना लाइसेंस के सूर्या एलपी गैस स्टोव एवं अन्य ब्रांडेड उत्पादों की नकल कर फर्जी लेबल व बिल तैयार कर महंगे दामों पर बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था।
