मेरठ। मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में 17 साल के किशोर को दोस्त ने रील बनाकर वायरल करने के चक्कर में गोली मार दी। फहीम बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, मना करता रहा, मगर आरोपी ने फायर कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
सरधना नगर में 17 वर्षीय फहीम को गोली मारकर घायल करने के मामले में उनके दोस्त नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दोस्त ने तमंचे से गोली चलाई थी जो कि उसको लग गई। परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी की गिरफ्तारी के दबिश दे रही है।
मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम बायीं हथेली पर गोली लगने से घायल हुआ था। एक नाबालिग आरोपी पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर मेडिकल कराया था। मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने ना तो घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया और न ही आरोपी को पकड़ा गया। परिजनों का कहना है कि पीड़ित नाबालिग है और उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई है।