इंस्टाग्राम रील बनी मौत की वजह, गोरखपुर में 17 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या
गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर भारती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील और स्टेटस को लेकर चल रहे विवाद ने इस वारदात का रूप ले लिया। शुक्रवार दोपहर आरोपी विनय अपने तीन साथियों के साथ स्कूल परिसर में घुसा और पहले निशाना चूकने के बाद सुधीर को पकड़कर सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया, ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में कुशीनगर और संतकबीरनगर में दबिश दी जा रही है। फिलहाल गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।”
देखें पूरा वीडियो...
