राममय हुई अयोध्या: उमड़ा श्रद्धालुओं का महासंगम, जयकारों से गूंजी रामनगरी
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, हनुमानगढ़ी से लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिरों के आसपास जय श्रीराम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। यातायात को सुचारु रखने के लिए शहर में डायवर्जन लागू किया गया, जिससे बाहरी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका गया। इसके चलते जाम की स्थिति नहीं बनी और श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा हुई।
श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना था कि पहले की तुलना में अब दर्शन व्यवस्था काफी बेहतर और सुव्यवस्थित हो गई है। साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया, जिससे भीड़ के बावजूद किसी को खास परेशानी नहीं हुई।
आस्था के इस महासंगम में अयोध्या पूरी तरह राममय नजर आई। हर गली-मोहल्ले में भक्ति का माहौल था और दुकानों, मठ-मंदिरों में भी रौनक बनी रही। कुल मिलाकर, प्रशासन की सतर्कता और बेहतर इंतज़ामों के चलते रामनगरी में शांति, अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
देखें पूरा वीडियो...
