वर्ष के अंतिम दिन वृंदावन में भक्ति का महासैलाब! बांके बिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मथुरा। साल के आखिरी दिन श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगी नजर आई। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में वर्ष के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और भगवान श्रीकृष्ण से नए साल में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालु “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों के साथ मंदिर परिसर की ओर बढ़ते नजर आए। पूरे वृंदावन में भक्तिमय माहौल बना रहा।
वृंदावन पहुंचे एक श्रद्धालु ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। साल के आखिरी दिन बांके बिहारी जी के दर्शन कर मन को अपार शांति मिली है।”
“भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी मंदिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सिविल पुलिस को ड्यूटी पर तैनात किया गया है और रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।”
प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है, वहीं लगातार अनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की जा रही है।
साल के अंतिम दिन बांके बिहारी के दरबार में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा और आस्था समय के साथ और भी मजबूत होती जा रही है। नए साल से पहले भगवान के दर्शन कर श्रद्धालु भावुक और आनंदित नजर आए।
देखें पूरा वीडियो...
