नए साल पर बांके बिहारी के दरबार में आस्था का सैलाब, वृंदावन की गलियों में उमड़ी भक्तों की भीड़
मथुरा। वृंदावन से इस वक्त आस्था और श्रद्धा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नए साल के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की खास और भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु नए साल की शुरुआत ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के साथ करना चाहते हैं, जिसके चलते वृंदावन की गलियां और मुख्य सड़कें पूरी तरह जाम नजर आ रही हैं।
सुबह से ही मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर कोई बस एक झलक पाने को लालायित दिखाई दे रहा है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसी कड़ी में डीआईजी और कमिश्नर शैलेंद्र सिंह स्वयं वृंदावन पहुंचे और बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और साफ कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नए साल के अवसर पर न सिर्फ बांके बिहारी मंदिर, बल्कि मथुरा-वृंदावन के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन का दावा है कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम दर्शन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
देखें पूरा वीडियो...
