मेरठ: दबंगई दिखाने वाली महिला दरोगा पर गिरी गाज, एसएसपी अलीगढ़ ने किया लाइन हाजिर
मेरठ। मेरठ के पॉश इलाके में जाम के दौरान कार सवार दंपती से अभद्रता की आरोपी महिला दरोगा को देर रात एसएसपी अलीगढ़ ने लाइन हाजिर कर दिया है। महिला दरोगा अलीगढ़ में तैनात है और डयूटी के दौरान मेरठ में अपने दोस्तों के साथ शॉपिंग करने के लिए आई थी। महिला दरोगा रतना राठी ने बॉम्बे बाजार में कार सवार दंपती से अभद्रता की थी। दंपती को बेल्ट से पीटने की धमकी दी थी। मेरठ एसएसपी की संस्तुति पर अलीगढ़ एसएसपी ने महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।
रविवार शाम महिला दरोगा रतना राठी कार से शॉपिंग करने के लिए बॉम्बे बाजार पहुंची थीं। उन्होंने आगे खड़ी एक कार को हटाने के लिए कहा, जिसमें एक दंपती सवार था। आरोप है कि कार चला रहे युवक से महिला दरोगा ने ऊंची आवाज में बात की और उसे हड़काना शुरू कर दिया। जब कार में बैठी महिला ने महिला दरोगा को टोका तो उसने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘देख लेने’ की धमकी दी।
इस पूरे घटनाक्रम का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सीओ कैंट ने रात में ही मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला दरोगा रतना राठी अलीगढ़ के थाना महुआ में तैनात हैं। वह डयूट के दौरान पहले मुजफ्फरनगर गई और वहां से मेरठ बॉम्बे बाजार में शॉपिंग करने पहुंची थीं। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर अलीगढ़ एसएसपी को भेजते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की।
देखें पूरा वीडियो...
