बहराइच में बाघ का आतंक: खेत साग तोड़ रही महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों में दहशत
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में स्थित गांव लोधनपुरवा में सोमवार को बाघ के हमले में एक महिला घायल हो गयी। लाेधनपुरवा गांव निवासी सुशीला (35) अपने परिजनों के साथ खेत में साग तोड़ रही थी। इस दौरान, जंगल से निकले बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। हमले के समय पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया।
जिला वनाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर भेजी गई है, जो बाघ के पगचिह्नों की जांच कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन इलाकों में जहां जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बहराइच और आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें भेड़िया, तेंदुआ, और बाघ शामिल हैं। इस प्रकार की घटनाओं ने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है और प्रशासन को इन पर सख्त नजर रखने की आवश्यकता है।
