मुजफ्फरनगर में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगों को उपकरण और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की
मुजफ्फरनगर। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायक उपकरण और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कड़ाके की ठंड के कारण जो दिव्यांग कार्यक्रम में नहीं आ सके, उन्हें घर जाकर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हर दिव्यांग को उसकी जरूरत की चीज घर तक पहुंचाना विभाग की प्रतिबद्धता है। सरकार की मंशा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, एडीएम संजय कुमार, उपनिदेशक एमपी सिंह, राजकुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, मैत्री रस्तोगी, कमलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
