शामली। शहर के शहीद उधम सिंह स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वाधान में पीआरडी का 77वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली।
परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पीआरडी जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और सभी जवानों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हिमांशु अहलावत ने बताया कि 194
8 में स्थापित पीआरडी विभाग की प्रदेश की सुरक्षा, शांति व्यवस्था और प्राकृतिक आपदाओं में निभाई जाने वाली अहम भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी आकाश पंवार एवं सचिन पंवार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पीआरडी जवान प्रदीप कुमार को सर्वांग सर्वोत्तम सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक सुधा, असलम मौजूद रहे।