मुजफ्फरनगर में अवैध शराब पर विशेष अभियान, आबकारी टीम ने कई गांवों में छापेमारी की
मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध शराब की रोकथाम और तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विशेष प्रवर्तन मुहिम के तहत आबकारी विभाग की टीम ने जनपद के कई ग्राम क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव (आबकारी), आयुक्त प्रयागराज, तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के दिशा-निर्देश पर की गई। अभियान के दौरान आबकारी टीम ने ग्राम आलमपुरा, समाना उर्फ रामराज, कैलापुर जसमौर, चंदसीना, सांझक, नरोत्तमपुर, अटाली, सरोरा सहित कई गांवों के जंगल व खेतों में दबिश दी।
अचानक चेकिंग के दौरान कई छोटी बड़ी वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अंतरराज्यीय शराब तस्करी को रोकने के लिए आगे भी इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्रवर्तन टीमों को निर्देशित किया गया है कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण और परिवहन पर पूरी तरह सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार, विकास चौधरी, महेश लाल नंदन और बिन्द्रेश कुमार अपनी टीमों के साथ मुस्तैद रहे।
