शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली द्वारा लाला इन्द्र प्रकाश जनता इण्टर कालेज, बाबरी में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में अपना भविष्य तलाशा। चयन प्रक्रिया के बाद कुल 171 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबन्धक शेखरचन्द मित्तल ने किया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने अभ्यर्थियों को रोजगार से जुड़ी कंपनियों, चयन प्रक्रिया, आवश्यक कौशल व करियर मार्गदर्शन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं प्रबन्धक शेखरचन्द मित्तल ने युवाओं की भारी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए करियर काउंसलिंग की और रोजगार मेले के उद्देश्य को बताया। मेले में शामिल सभी कंपनियों ने अपने-अपने संस्थान का परिचय देते हुए उपलब्ध पदों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
चयनित अभ्यर्थियों को शेखरचन्द मित्तल, अतरसिंह सैनी और जिला सेवायोजन अधिकारी ने ऑफर लेटर वितरित किए। मेले में आरआर मैनपावर मैनेजमेंट सर्विस ने 41, एकेएस जॉब्स प्लेसमेंट ने 35, स्टार मैनपावर प्रा. लि. ने 19, होली हर्ब्स ने 36, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 40, अभ्यर्थियों का चयन कर कुल 171 युवाओं को अवसर प्रदान किया। अगला रोजगार मेला 15 दिसंबर को बाबू जवान सिंह इण्टर कॉलेज, खन्द्रावली में आयोजित होगा।