शामली। क्षेत्र के गांव गोमतीपुर मजरा सिक्का के ग्रामीणों ने गांव में स्थित खाली पड़े बारातघर में फ्री लाइब्रेरी संचालित करने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
शुक्रवार को डीएम को दिए प्रार्थना पत्र मे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मौजूद बारातघर लंबे समय से खाली पड़ा है और उसका उपयोग नहीं हो रहा। ऐसे में यदि वहां फ्री लाइब्रेरी खोली जाए तो बच्चों, युवाओं एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को एक बेहतर अध्ययन स्थल उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि लाइब्रेरी से गांव के शैक्षिक वातावरण को मजबूती मिलेगी। प्रार्थना पत्र में सोहनबीर कश्यप, रजनी सहित समस्त ग्रामवासियों ने मांग की है कि बारातघर का सदुपयोग करते हुए इसे लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने की अनुमति जल्द प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी इस जनहितपूर्ण मांग पर शीघ्र निर्णय लेगा। इस अवसर पर रेणु, रजनी, अंजू, सोहनबीर कश्यप, रीना कश्यप, सोनू, रोहित, अभिषेक, दीपक, रजत, अमित कश्यप, सतेन्द्र, कुलदीप, राहुल, आदि मौजूद रहे।