मुजफ्फरनगरः विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट मामले में बड़ा विवाद, जगदीश पांचाल ने की जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट से जुड़ा मामला अब विवादों में घिरता जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद उर्फ जगदीश पांचाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग ट्रस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा कर समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत 02 जुलाई 2024 को उप-रजिस्ट्रार प्रथम, मुजफ्फरनगर में विधिवत पंजीकृत हुआ था। ट्रस्ट से पहले यह संस्था एक अपंजीकृत समिति के रूप में कार्यरत थी, जिसे समिति की सामान्य सभा द्वारा सर्वसम्मति से ट्रस्ट में बदलने का निर्णय लिया गया था।
ट्रस्ट अध्यक्ष के अनुसार पंजीकरण के बाद अपंजीकृत समिति स्वतः समाप्त हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद पूर्व अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा स्वयं को कमेटी का अध्यक्ष बताते हुए कथित रूप से फर्जी लेटरहेड और रसीद बुक का उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन पर ट्रस्ट के नाम पर अवैध धन उगाही करने तथा “रजिस्टर्ड” दर्ज कर लोगों को भ्रमित करने का भी आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि नरेश विश्वकर्मा के सहयोगी मुकेश धीमान (गालिबपुर) के हस्ताक्षर से फर्जी रसीदें जारी की जा रही हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि नरेश विश्वकर्मा खुद को “डॉक्टर” बताकर बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के चिकित्सा गतिविधियां संचालित कर रहे हैं, जिसका संज्ञान जिला चिकित्सा अधिकारी पहले ही ले चुके हैं।
ट्रस्ट अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मांग की है कि संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष और गंभीर जांच कराई जाए, फर्जी दस्तावेज, अवैध वसूली और धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में फैलाए जा रहे भ्रम पर रोक लग सके। जिले में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है और लोग प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
