मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के बाहर बनी सड़क चार दिन भी नहीं टिक पाई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क से बजरिया बाहर निकल रही है और हालात ऐसे हैं कि यह सड़क एक हफ्ते भी मुश्किल से चलेगी।
गांधी कॉलोनी की गली नंबर 17 में लगभग एक साल पहले नगर पालिका के द्वारा बनाई गई सड़क में अब 16 गड्डे पड़ गए हैं। आज ठेकेदार के कर्मचारी इन गड्डों को भरते हुए नजर आए। स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि चार दिन पहले बनाई गई सड़क के ऊपरी हिस्से में खराबी आने लगी थी, जिस पर ठेकेदार द्वारा रिपेयर किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 35 के सभासद अमित पटपटिया ने कहा कि सड़क का ऊपरी हिस्सा आमजन के लगातार उपयोग से खराब हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में घटिया क्वालिटी का सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नगर पालिका को कड़ा कार्रवाई करनी चाहिए। इससे न केवल निर्माण की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि शहर वासियों को लंबे समय तक लाभ भी मिलेगा।
नगर पालिका द्वारा लगातार सड़क निर्माण के बावजूद शिकायतें सामने आ रही हैं, और गांधी कॉलोनी की यह सड़क अब जिम्मेदारों की जवाबदेही पर सवाल खड़ा कर रही है।