मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना निवासी दलित राहुल के पास हाल ही में एक अजीब और विवादित कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा, “लखनऊ में कोई परिचित हो तो तुरंत चाय–पानी लेकर भेज दो, साहब की चाय–पानी दिलवाकर अभी आदेश कर देंगे। आपकी शिकायत की फाइल हमारे पास लखनऊ आ गई है, हमारे ऑफिस से ही इसका खंडन या निस्तारण होगा।”
कॉलर ने दावा किया कि वह स्वयं भी दलित है और इस आधार पर राहुल को सुझाव दिया कि यदि चाय–पानी का इंतजाम किया गया तो फाइल पर तुरंत आदेश करवा दिया जाएगा।
राहुल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जमीन के टुकड़े पर कब्जे संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के कुछ ही समय बाद 9286975518 नंबर से कॉल आकर रिश्वत मांगने का प्रयास किया गया।
राहुल ने इस घटना पर गहरा रोष जताया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ चिंता बढ़ा दी है।