मुजफ्फरनगरः महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी महाराज करेंगे श्रीमद् अग्र भागवत कथा
मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित भव्य श्रीमद् अग्र भागवत कथा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह आध्यात्मिक आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक महाराजा अग्रसेन भवन, निकट ए-टू-ज़ेड कॉलोनी, महाराजा अग्रसेन मार्ग पर बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
इस दिव्य कथा का वाचन जयपुर से पधार रहे महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज अपने पावन मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक करेंगे। कथा के दौरान पुज्य महाराज समाज के सदस्यों व विद्यार्थियों को अप्रसैन महाराज का संपूर्ण इतिहास सुनाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसंबर सुबह 9:30 बजे ए-टू-ज़ेड कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण से 108 कलश यात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा लगभग 10:30 बजे कथा स्थल महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कथा प्रारंभ होगी। समाज के सभी सदस्य इस कलश यात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल होंगे।
कथा का समापन 21 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
प्रेस वार्ता में समाज की ओर से पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, अचिन कंसल, संजीव गोयल (कोषाध्यक्ष), सुनील तायल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अजय कुमार गर्ग (कार्यालय मंत्री), नीरज बंसल (संगठन मंत्री), विश्वदीप गोयल (महामंत्री) सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल भी उपस्थित रहे।
