शामली। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन न मिलने पर गंभीर नाराज़गी जताई। संघ ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर वेतन जारी नहीं किया गया तो सभी संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को विवश होंगे।
शुक्रवार को विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी लंबे समय से लंबित है, जबकि उच्च अधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। इससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। यदि निर्धारित समय में वेतन नहीं दिया गया तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग एवं संबंधित कंपनी की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।