सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने एक बदमाश को दबोचकर मात्र 36 घण्टे में महिला से चैन लूटने की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से लूटी गयी चैन बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 10 दिसम्बर को वादी ऋषभ सिघंल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी न्यू जवाहर पार्क थाना मण्डी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी की मौसी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्हांेने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक जगपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मण्डी समिति परिसर स्थित कूड़ाघर के पास से वांछित आरोपी अरुण मीणा उर्फ राम पुत्र बुद्धिप्रकाश मीणा निवासी ग्राम खेडा भोपाल थाना बुड्ढादीत जिला कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से छिनैती गई चैन बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।