सहारनपुर: चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, पांच शातिर आरोपियों गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना बडगाँव पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 04 किलोग्राम ताँबे के तार, 800 ग्राम महिलाआंे के बाल, 04 छत के पंखे व 15,000 रूपये की नगदी समेत घटना मे प्रयुक्त एक कार व 05 चाकू बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना बड़गांव प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 25 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम अम्बेहटा चांद से पंखे चोरी होने, विगत् 10 सितम्बर को अज्ञात चोर के खिलाफ ग्राम महेशपुर से बाईक पर बंधे महिलाओ के 18 किलोग्राम बाल चोरी करने, तथा विगत् 7 नवम्बर को कुछ अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में मित्तल पशु आहार की दुकान कस्बा बडगांव से दो बैटरे, एक इन्वर्टर तथा एक बच्चे की छोटी साईकिल चोरी करने व विगत् 10 दिसम्बर को कस्बा बडगांव मे कबाड़ी की दुकान से तांबा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना बडगांव पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक हितेश कुमार तथा सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी मौरा के पास से पांच आरोपियों आबिद पुत्र महराज, फरमान पुत्र ताहिर निवासीगण मौ.छत्ता कस्बा व थाना नानौता, इकबाल पुत्र इन्तजार हुसैन निवासी मौ.महल कस्बा व थाना नानौता, इमरान पुत्र अय्यूब निवासी मौ.कानूनगोयान कस्बा व थाना नानौता व रहबर पुत्र अलीमिया निवासी मौ. चाहमंजली कोट कस्बा व थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 800 ग्राम महिलाओ के बाल, 04 किलोग्राम तांबा, 04 छत के पंखे व 15,000 रूपये नगद, 01 कार जैन व 05 नाजायज चाकू बरामद कर लिये। पुलिस ने चारो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
