मेरठ। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, मैस, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क आदि का मुआयना किया। डीआईजी ने थाने में विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। सब इंस्पेक्टरों से साइबर अपराध एवं सुरक्षा के बारे में पूछताछ कर दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ कोतवाली अन्तरिक्ष जैन आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार को साइबर की अच्छी जानकारी होने, उपनिरीक्षक शुभम सेंगर को ई-साक्ष्य एप पर SID की सही जानकारी एवं बीट की अच्छी जानकारी रखने पर मुख्य आरक्षी 252 मुकेश कुमार को पुरस्कृत किया।निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेख अद्यावधिक नही पाए गए अभिलेखो को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर टीम प्रभारी सभी उपनिरीक्षकों को साइबर की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें। पेन्शनर्स का विवरण बीट बुक मे अंकित किया जाए एवं चौकी इन्चार्ज उनसे मिलते रहे। उन्होंने कहा कि NBW का तामीला कम है अधिक से अधिक करायें तथा NBW रजिस्टर मे गोश्वारा बनाए।