मेरठ: सपा विधायक रफीक अंसारी ने बीएलओ पर SIR वोट सत्यापन में गड़बड़ी का आरोप लगाया
मेरठ। एसआईआर को लेकर आज से काम तेज हो गया है। कल 11 दिसंबर को अंतिम तारीख है। ऐसे में बीएलओ मतदान केंद्रों पर डटे हैं। इसी बीच शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी ने बीएलओ पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। एसआईआर के वोट सत्यापन पर सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि बीएलओ को इसके बारे में ट्रेनिंग नहीं दी गई है। जिसके कारण सत्यापन प्रक्रिया ठीक से नहीं हो पा रही है। इसमें काफी संख्या में लोगों के वोट कट रहे हैं। सपा विधायक बोले, रोहिंग्या और बाहरी लोगों को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरठ में सभी हिन्दुस्तानी हैं।
सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी ने प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ बिना उचित ट्रेनिंग के सत्यापन कर रहे हैं, जिससे मतदाता सूची संशोधन में त्रुटियां हो रही हैं।
विधायक ने कहा कि सत्यापन कार्य शुरू करने से पहले बीएलओ को प्रशिक्षण देना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बीएलओ को ही नहीं पता कि उन्हें करना क्या है, इसी कारण मतदाताओं में भ्रम बढ़ रहा है। बीएलओ अधिकांश वोट मिसिंग में डाल रहे हैं।
