मेरठ: कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली की तैयारियाँ तेज, 3,000 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे
मेरठ। कांग्रेस की प्रस्तावित “वोट चोर गद्दी छोड़” महारैली को सफल बनाने के लिए मेरठ में तैयारियाँ चरम पर हैं। 14 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने किया।
राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि यह रैली देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए निर्णायक मोड़ साबित होगी। उन्होंने कहा,“आज जनता महंगाई, बेरोज़गारी और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर बढ़ रहे दबाव से परेशान है। अब समय आ गया है कि जनता अपनी आवाज बुलंद करे और सत्ता में बैठे ‘वोट चोरों’ को स्पष्ट संदेश दे— वोट चोर गद्दी छोड़! यह महारैली देश में बदलाव की इच्छा का प्रतीक बनेगी।”उन्होंने मेरठ के कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की।बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
