सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों की निशानदेही पर नगदी, घड़ी व जेवरात बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 27 नवम्बर को वादी जसवीर सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह बत्रा निवासी प्रेस स्ट्रीट अहमद बाग थाना सदर बाजार, विगत् 16 अक्टूबर को वादी संजय कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी जेजे पुरम थाना सदर बाजार, 20 अक्टूबर को वादी कुथलपाल पुत्र अतर सिंह निवासी कस्बा व थाना नागल, 9 नवम्बर को वादी अरूण प्रकाश शर्मा पुत्र जगदीश प्रकाश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी कालोनी तथा विगत् 4 दिसम्बर को वादी मोहकम पुत्र इन्द्रपाल निवासी मुहम्मदपुर माफी रोहित विहार की तहरीर पर थाना सदर बाजार में चोरी के अलग-अलग मुकदमंे पंजीकृत किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह तथा रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हसनपुर चुंगी से दो वांछित नकबजनों नासिर पुत्र कमरुदीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेल नगर देहरादून व अमजद पुत्र इशरार निवासी सना कालोनी बड़ी खानका थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर 8000 रूपये की नकदी, दो घड़ी चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।