मुजफ्फरनगर में सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियरों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग में शामिल होने की उठी मांग
मुजफ्फरनगर। सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ ने गुरुवार को अपनी लंबित मांगों और पेंशन विसंगतियों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को कड़ा संदेश दिया है। संघ ने पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को शामिल करने सहित पांच प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष पीके गुप्ता की अध्यक्षता और जिला सचिव संजय कुमार मित्तल के संयोजन में कलेक्ट्रेट पहुंचे सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व हुई बैठक में डीपी जैन, बीआर शर्मा, यूसी वर्मा, बीके गुप्ता, बीबी गुप्ता, केके शर्मा, बीएम अग्रवाल और प्रेमचंद ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि जीवन भर सरकारी सेवा करने के बाद बुढ़ापे में पेंशन ही एकमात्र सहारा होती है, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण पेंशनर्स को आर्थिक मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर टैक्स काटना और वेतन आयोग से पेंशनर्स को दूर रखना अन्यायपूर्ण है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त इंजीनियर मौजूद रहे।
