सहारनपुर: सैंट्रल पार्क कॉलोनी में आवारा कुत्तों का हमला, महिला और बेटी घायल
सहारनपुर। महानगर की सैंट्रल पार्क कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्तों ने आज एक महिला व उसकी पुत्री पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना से कालोनीवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार महानगर की दिल्ली रोड स्थित सेन्ट्रल पार्क कालोनी में कुत्तों ने एक महिला और उसकी पुत्री पर अचानक हमला कर दिया।। जिससे कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई। हमले के बाद पीड़िता की पुत्री ने तत्काल आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दी जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जानकारी जुटाई और मामला थाना सदर बाजार को सौंप दिया जिसके बाद काशीराम कॉलोनी इंचार्ज सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और डॉग प्रेमियों के घर जाकर जानकारी जुटाई महिला की पुत्री ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने सभी तथ्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कॉलोनीवासियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में आवारा कुत्ते हिंसक हो जाएं और लोगों पर हमला करें तो स्थानीय निकाय को तुरंत उन्हें पकड़कर सुरक्षित डॉग शेल्टर में रखना अनिवार्य है साथ ही ऐसे कुत्तों का उपचार निगरानी और वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना भी नगर निगम की जिम्मेदारी है।
निवासियों ने नगर निगम सहारनपुर से मांग की है कि गली नंबर दो में मौजूद इन हिंसक कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और शेल्टर हाउस में रखा जाए इसके अलावा क्षेत्र में नियमित सर्वे स्टरलाइजेशन और वैक्सीनेशन का कार्य तुरन्त शुरू किया जाए। निवासियों ने कहा कि वे अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन एवं नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप की अपील करते हैं।
