IND vs SA 2nd T20I: भारत को मिली करारी हार दक्षिण अफ्रीका जीता सीरीज का दूसरा मुकाबला, टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल बड़ा स्कोर बना भारी
आज हम बात कर रहे हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की जहां टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेगी लेकिन इस बार हालात कुछ अलग रहे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा स्कोर खड़ा किया जिसने मैच का रुख शुरू से ही बदल दिया और भारत दबाव से उभर नहीं पाया।
दक्षिण अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाजी ने मैच की नींव रखी
रीजा हेंड्रिक्स जल्दी आउट हुए लेकिन कप्तान एडेन मार्कराम और डेविड फरेरा ने पारी को गति दी। मार्कराम ने 29 रन बनाए जबकि फरेरा ने अंत में 16 गेंदों में 30 रन ठोक कर दक्षिण अफ्रीका को बीस ओवर में 213 रन तक पहुंचा दिया। यह स्कोर भारतीय गेंदबाजों की लय पर सवाल खड़ा करता है खासकर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की महंगी गेंदबाजी ने टीम को नुकसान पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों की कठिन परीक्षा
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी बाकी गेंदबाजों से काफी बेहतर रही। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट हासिल किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका की आक्रामक बल्लेबाजी रोकने में कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाया। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में चौवन रन दे डाले और हार्दिक पंड्या भी अपनी लय नहीं ढूंढ सके। बुमराह को भी आज विकेट नहीं मिला और साउथ अफ्रीका लगातार रन बनाता रहा।
भारतीय बल्लेबाजी की बुरी शुरुआत और टूटता आत्मविश्वास
दो सौ तेरह रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए और अभिषेक शर्मा भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को शुरुआत में मिलने वाला स्थिरता का सहारा टूट चुका था और टीम दबाव में आने लगी।
सूर्यकुमार यादव भी पांच रन बनाकर आउट हो गए और भारत की आधी उम्मीदें यहीं कमजोर पड़ गईं। हालांकि तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की तेज पारी खेली जिसने थोड़ी उम्मीद जगाई। लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे और साझेदारी न बनने की वजह से लक्ष्य दूर होता गया।
जितेश शर्मा और मध्यक्रम की छोटी कोशिश भी टीम को नहीं बचा सकी
जितेश शर्मा ने 27 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की और कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि भारत मुकाबले में वापसी कर सकता है। लेकिन लूथो सिपम्ला और ऑट्टनिएल बार्टमैन की घातक गेंदबाजी ने भारत के निचले क्रम को एक के बाद एक ढहा दिया। बार्टमैन ने चार विकेट लेकर भारतीय टीम की उम्मीदों को खत्म कर दिया। पूरी टीम बीस ओवर भी नहीं खेल सकी और उन्नीस ओवर में सिर्फ162 रन पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत और भारत के लिए बड़ा सबक
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में जिस तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दबदबा बनाया वह भारतीय टीम के लिए बड़ा सबक है। खासकर गेंदबाजी में बदलाव और बल्लेबाजी में जिम्मेदारी की कमी साफ नजर आई। अब सीरीज में भारत और साऊथ अफ्रीका बराबरी पर है लेकिन पांच मैचों की इस सीरीज में आगे की राह आसान नहीं दिखती क्योंकि साउथ अफ्रीका ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
टीम इंडिया को अगले मुकाबले में रणनीति में बदलाव के साथ मैदान में उतरना होगा ताकि यह बढ़त बरकरार रहे। तिलक वर्मा और जितेश शर्मा की फॉर्म सकारात्मक संकेत हैं पर बाकी बल्लेबाजों को भी बड़े मैच में जिम्मेदारी दिखाने की जरूरत है।
इस मुकाबले ने दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट में शुरुआत से अंत तक ध्यान बनाए रखना कितना जरूरी होता है। मजबूत लक्ष्य का पीछा करना तभी आसान होता है जब टीम शुरुआत में विकेट बचाए और साझेदारी करे। उम्मीद है भारत अगले मैच में मजबूत वापसी करेगा और सीरीज की बढ़त को बरकरार रखेगा।
