शामली में कोहरे और सर्द मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के कड़े निर्देश
शामली। बढ़ते कोहरे और सर्द मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए गए।
एडीएम ने निर्देशित किया कि जहां-जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, उन ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। विभागीय अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी एडीएम को बैठक में प्रस्तुत की। एडीएम ने बनत बाईपास/बलवा बाईपास पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश एनएचएआई को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बाईपास निर्माण के बाद सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई बैरियर व सेफ्टी डिवाइस उपयोगी साबित हो रही हैं।
जहां आवश्यकता शेष है, वहां भी तुरंत कार्य कराया जाए। बैठक में पानीपत-खटीमा (एनएच-709) तथा मेरठ-करनाल एन-709ए राष्ट्रीय राजमार्गों पर यमुना नदी के सेतु के दोनों ओर मजबूत सुरक्षात्मक जाल लगाए जाने के निर्देश एनएचएआई को दिए गए। एडीएम ने कहा कि कोहरे के समय दुर्घटना रोकथाम के लिए यह कदम अत्यंत जरूरी है। एडीएम ने कोहरे के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंधेरा और कोहरा बढ़ने पर यही टेप सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, सहायक अभियंता दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ रोहित राजपूत मौजूद रहे।
