मेरठ पुलिस ने CC टीमों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया, सड़क सुरक्षा के लिए ZFD कार्यक्रम जारी
मेरठ। पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण एवं Zero Fatality District (ZFD) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें मेरठ में "यातायात व्यवस्था" को समग्र रूप से सुदृढ़ करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु Zero Fatality District (ZFD) कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस क्रम में पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में जिले के समस्त थानों पर गठित सीसी टीम को पीएल शर्मा जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार (First Aid) का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में गठित एक-एक सीसी टीम को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षिण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण डॉ. हर्षल परिहार (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) एवं डॉ. अजय कुमार शर्मा (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रही सभी सीसी टीमों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्रों में घटित सड़क दुर्घटनाओं के अभियोगों की विवेचना का सम्पादन अब थानों पर गठित सीसी टीम के उप निरीक्षकों द्वारा किया जाएगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि Zero Fatality District (ZFD) परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आदेशों का पालन करें। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अंकित सागर थाना लिसाड़ीगेट, मउनि मधु कुमारी थाना लिसाड़ीगेट, म0का0 रीना थाना लिसाड़ीगेट आदि उपस्थित रहे।
