डेढ़ माह के मासूम की मौत - परिजनाें ने वैक्सीन काे बताया जिम्मेदार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उरई। उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले के कैलिया थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव में गुरुवार देर रात एक डेढ़ माह के नवजात शिशु की असामयिक मौत हो गई है। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शिशु को टीका लगने के बाद तेज बुखार हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सीएमओ देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
गुरुवार की सुबह शिशु के माता-पिता उसे सामान्य टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां शिशु को नियमित टीका लगाया गया। परिजनों के मुताबिक टीका लगने के कुछ ही समय बाद बच्चे की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई और उसे तेज बुखार चढ़ आया। स्वास्थ्य केंद्र से लौटने के बाद बच्चे की हालत और गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई।
शिशु के पिता राजकुमार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सीधे तौर पर टीकाकरण को ही मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। सीएमओ देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
