मुज़फ्फरनगर। ग्राम पुरबालियान के दर्जनों किसान और महिलाएं बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। डीएम की अनुपस्थिति में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर चकबंदी प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की।
किसानों ने आरोप लगाया कि गांव में चल रही चकबंदी के दौरान कानूनगो सहेंद्र और लेखपाल दबंग व्यक्तियों से मिलकर किसानों के असली खेत कहीं और शिफ्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उनसे रिश्वत की मांग भी की गई, लेकिन गरीब किसान होने के कारण वे पैसा देने में असमर्थ हैं। पैसे न देने पर कानूनगो उनके साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार कर रहा है और जबरदस्ती दूसरे स्थान पर खेत जताने का प्रयास कर रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वासन दिया कि जांच कराई जाएगी और किसी भी किसान के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।
शिवसेना पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों के साथ अन्याय जारी रहा तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना–प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान देवेंद्र चौहान, चेतन देव आर्य, देव आर्य, उज्ज्वल पंडित, सतपाल, जयपाल, किरण पाल, हरवीर, मामचंद, भोपाल, महेंद्र, सुरेंद्र, वेदपाल, मीनू, ममता, संत्री, प्रेम, रेखा, पुन्नी, विजेंद्र, कामेश, चुन्नी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।