मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थित पवन कुमार राजेश कुमार फर्म के मालिक हरिशंकर तायल के पास हरियाणा के ब्रांड का असली चावल दिखाकर नकली चावल बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आते ही मुजफ्फरनगर से लेकर हरियाणा तक व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
हरियाणा के कैथल जिले में आर के मेसर्स जनरल मिल के मालिक सचिन गोयल ने बताया कि उनका ब्रांड नूर जन्नत है और उन्हें मुजफ्फरनगर से शिकायत मिली कि उनका चावल हल्का आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके नाम का दुरुपयोग कर गलत कट्टे छापकर हल्की क्वालिटी का चावल बेचा गया। मेरठ के दलाल आकाश के माध्यम से यह माल पवन कुमार राजेश कुमार फर्म तक पहुंचा था, जबकि बिल चमन राइस मिल बरेली का था। सचिन गोयल ने बरेली मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
पवन कुमार राजेश कुमार फर्म के मालिक हरिशंकर तायल ने कहा कि उन्होंने मेरठ से नूर जन्नत चावल लिया था, लेकिन जब चावल उनके पास आया तो हल्का पाया गया। उन्होंने मिल मालिक को सूचना दी, जिसके बाद जांच में माल नकली पाया गया। उनके अनुसार इस धोखे से उनकी प्रतिष्ठा और गुडविल पर गहरा असर पड़ा है।
व्यापारी और मिल मालिक अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के धोखाधड़ी से बचा जा सके।
