मुज़फ्फरनगर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस के खिलाफ भड़काऊ वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे आरोपी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति और क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई।
सिविल लाइन पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर महमूदनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इरफान पुत्र सुबेदीन, उम्र 40 वर्ष, निवासी गली नंबर 06, मदीना मस्जिद, महमूदनगर के रूप में हुई।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 319/25 थाना सिविल लाइन, मुज़फ्फरनगर के तहत धारा 353(2) और 351(3) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
थाना सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जिले भर में सराहना हो रही है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट डालकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
