-विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा के सचिव राजीव प्रसाद ने शुक्रवार को इस संबंध एक अर्द्ध सरकारी पत्र जारी करते हुए विधानसभा के सभी विधायकों को सूचित कर दिया है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा का यह सत्र कब तक चलेगा इस बारे में अंतिम निर्णय बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में लिया जाएगा।इसके बावजूद सरकार की तरफ से विधानसभा को भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार, 19 दिसंबर को सत्र की कार्यवाही दो शिफ्ट में चल सकती है। 20 व 21 को शनिवार तथा रविवार का अवकाश रहेगा।
अभी तक सदन की कार्यवाही 22 दिसंबर तक चलाए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। बीएसी की बैठक में विपक्ष की मांग पर सरकार सदन की कार्यवाही को बढ़ा सकती है। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण के अनुसार अभी विपक्ष की ओर से कोई ध्यानाकर्षण अथवा काम रोको प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को नहीं भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर हरियाणा, पंजाब तथा यूटी की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा अगले सप्ताह ही सदन में पूछे जाने वाले सवालों के ड्रा निकाले जाएंगे।