नोएडा। हरियाणा के पंचकूला में हुए 11वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईएसएफ 2025) में एमिटी विश्वविद्यालय पंजाब को अनुसंधान और नवाचार में विशेष योगदान के लिए हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने ‘जूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। इस अवार्ड को एडिशनल प्रो. वाइस चांसलर डा. पुनित शर्मा और विज्ञान के डीन अनिल कुमार शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया।
‘जूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड’ कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में शिक्षण संस्थानों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। ऐसे में इस प्रकार विज्ञान उत्सव में आये शिक्षण संस्थानों को छात्रों को अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए अन्य संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए।
वहीं ‘जूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड’ मिलने पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा को एकीकृत करके विश्व में सार्थक प्रभाव डालने के हमारे मिशन का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि एमिटी में हम उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, युवाओं को पोषित करने और उन्हें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र और वैश्विक महाशक्ति बनाने के मिशन में योगदान देने के लिए प्रेरित करने में विश्वास करते हैं। यह सम्मान हमें अनुसंधान विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और एमिटी की प्रतिभाओं को पोषित करने और अनुसंधान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबूती भी प्रदान करेगा।