मुजफ्फरनगर। सरशादी लाल डिस्टिलरी, मंसूरपुर में कर्मचारियों के करोड़ों रुपये के बकाया भुगतान न होने का मामला शुक्रवार को विस्फोटक हो गया। महीनों से वेतन न मिलने से परेशान मजदूरों की आर्थिक स्थिति बदहाल है। कई परिवार भुखमरी के हालात में पहुंच चुके हैं।
इसी बीच गुरुवार को फैक्ट्री में बॉयलर अटेंडेंट के रूप में कार्यरत कर्मचारी कृष्णपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के पास इलाज कराने तक के पैसे न होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कर्मचारियों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक राहुल स्वरूप, गोविंद स्वरूप, प्रभात स्वरूप, आदर्श स्वरूप और हरसरन गुप्ता करोड़ों रुपये बकाया होने के बावजूद लंबे समय से वेतन नहीं दे रहे, ऊपर से फैक्ट्री भी बंद पड़ी है, जिससे मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
बीमार कर्मचारी कृष्णपाल की नाजुक स्थिति से गुस्साए मजदूर शुक्रवार को उसे एंबुलेंस में लेकर सीधे फैक्ट्री मालिक के आवास पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जमकर धरना–प्रदर्शन किया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
समाचार लिखे जाने तक मजदूरों का धरना जारी था, जबकि फैक्ट्री मालिकों की ओर से किसी भी समाधान या संवाद की पहल नहीं की गई थी।
मजदूरों की मांग है कि तुरंत बकाया वेतन का भुगतान किया जाए और बीमार कर्मचारी का पूरा इलाज फैक्ट्री प्रबंधन कराए।