शामली: पानीपत—खटीमा हाईवे पर शामली जिले के बाबरी के पास एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसके चलते कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का हाल जानने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी जिला अस्पताल शामली में पहुंचे।
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर मालैंडी निवासी अवि निर्वाल अपने साथी तालाब रोड निवासी ऋषभ संगल, बड़ा बाजार निवासी राघव गोयल व रिषभ भारद्वाज व खरड़ निवासी सोनू खोखर के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। उनकी कार जब पानीपत—खटीमा हाईवे पर बाबरी के नजदीक पहुंची, तो एक ट्रक की टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार अवि निर्वाल की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन जिला अस्पताल शामली में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी जिला अस्पताल शामली में पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी। घायलों में ऋषभ संगल, राघव और सोनू की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही हैं। डाक्टरों द्वारा उपचार की प्रकिया जारी है। वहीं, पुलिस ने भी मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।