मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में घने कोहरे के कारण गुरुवार सुबह सड़क पर हादसा हो गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद देखते ही देखते स्कूल वाहन सहित छह वाहन आपस में भिड़ गए।
हादसे के शिकार कार सवार उपेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक पहले से ही टकराया हुआ था और उनके आगे तीन-चार वाहन थे। हल्की टक्कर के कारण उनकी गाड़ी दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि वे ग्राम खोल से तहसील मवाना, जिला मेरठ आ रहे थे और मौसम बहुत कोहरा भरा था। कोहरे और फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं के कारण दृश्यता कम थी। वे अपनी गति 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखकर चल रहे थे।
उपेंद्र ने बताया कि उन्हें और उनके साथ आए अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर आकर व्यवस्था की और रास्ता साफ कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है और यातायात सुचारु है।
