मेरठ। कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां आपस में टकरा गई हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 4 वाहन आपस में टकरा गए, जबकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर करीब 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई।हादसों के बाद अफरा तफरी मच गई। हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हादसे घने कोहरे की वजह से हुए। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
ईस्टर्न पेरिफेरल पर कोहरे के कारण गाड़ियां टकराईं हैं। क्षेत्र में सुबह तकरीबन 5 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बागपत की तरफ से आने वाली लाइन में एक के बाद करीब 4 वाहन आपस में टकरा गए। बताया कि ये हादसा घने कोहरे की वजह से घटित हुआ है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हुए हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और एक व्यक्ति घायल गया। घायल को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के शिकार क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है।